सिर चढ़ के बोल रहा इस गाने का नशा, रिकॉर्ड बनाने वाला पहला हिंदी सॉन्‍ग

रणवीर सिंह की फिल्ममुंबई। रणवीर सिंह की फिल्म ‘बेफिक्रे’ के एक गाने ने रिकॉर्ड कायम कर दिया है। रणवीर सिंह की ये फिल्म भले ही बॉक्‍स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई। लेकिन इसके गाने ‘नशे सी चढ़ गई’ ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्‍म पर्दे पर आई और चली गई लेकिन गाना आज भी दर्शकों की पहली पसंद बन गया है।

यह भी पढ़ें: ये है जूनियर NTR की फिल्‍म की 2 दिन की कमाई

यूट्यूब पर इस गाने को अबतक 300 मिलियन व्‍यूज मिल चुके हैं। नशे सी चढ़ गई 300 मिलियन व्‍यूज पाने वाला पहला हिंदी सॉन्‍ग बन गया है। रणवीर और वाणी कपूर की जोड़ी पर्दे पर लोगों को दीवानी नहीं बना पाई। लेकिन ये गाना दोनों के लिए यादगार साबित हो गया है।

यह भी पढ़ें: दयाबेन का शो से हुआ टाटा-बायबाय, पूरी की आखिरी एपिसोड की शूटिंग

‘नशे सी चढ़ गई’ गाने को अरिजीत सिंह ने गाया था। इसका म्‍यूजिक डायरेक्‍शन विशाल-शेखर ने किया था। बोल जयदीप साहनी ने लिखे थे। फिल्‍म बेफिक्रे के इस गाने को वैभवी मर्चेंट ने कोरिश्‍योग्राफ किया था।

आदित्‍य चोपड़ा द्वारा डायरेक्‍ट फिल्‍म बेफिक्रे 9 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई थी। फिल्म 70 करोड़ के बजेट में बनी इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 103.98 करो़ड़ की कमाई की थी।

 

LIVE TV