
लखनऊ: राजधानी में चल रही मेट्रो ट्रेन में आए दिन नए नए किस्से हो रहे हैं. चलने के पहले ही दिन इस ट्रेन में दिक्कत आने के बाद यात्रियों को इमरजेंसी गेट से उतारा गया. इस कारण मेट्रो की जबरदस्त किरकिरी हुई. इसके बाद एक बन्दर का मेट्रो की सवारी करते हुए वीडियो वायरल हुआ.
हद तो तब हो गई जब एक चाचा के चलती ट्रेन में पेशाब करने का वीडियो वायरल हो गया. इतना सब हो जाने के बावजूद न तो मेट्रो प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाए और न ही लोग सुधरने का नाम ले रहे हैं.
ताजा मामला चलती ट्रेन में औरतों के नाचने से जुड़ा है. इन दिनों ये वीडियो यू-ट्यूब और सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो औरतें चलती ट्रेन में जबरदस्त डांस कर रही हैं.
खैर, ये तो पता नहीं कि ये कौन हैं और डांस के पीछे इन औरतों की मेट्रो में बैठने की खुशी थी या या कोई और बात लेकिन आप इस वीडियो को देख कर जरूर हंसेंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=yKvo9KrTaws