
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचाई, जिसमें बुंदेलखंड और पूर्वांचल में 13 लोगों की जान चली गई। चित्रकूट में तीन, बांदा में दो, और कानपुर देहात, उन्नाव, हमीरपुर, भदोही, जौनपुर, चंदौली, आजमगढ़ में एक-एक मौत हुई। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

चित्रकूट में 216 मिमी, कानपुर में 126 मिमी, और बांदा में 115 मिमी बारिश दर्ज की गई। बांदा के उतरवां शाहपुर में बिजली गिरने से मकान ढहा, जिसमें एक बच्चे की मौत हुई। चित्रकूट में मकान की दीवार गिरने और नाले में बहने से तीन लोगों की जान गई। महोबा में 20 गांवों का संपर्क टूटा, और उन्नाव में जलभराव से CHC तालाब बन गया।
लखनऊ में कॉलोनियां जलमग्न, वाराणसी में गंगा के 20 घाट डूबे, और अयोध्या में सरयू नदी खतरे के निशान के करीब है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावितों को सहायता के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से नदियों और निचले इलाकों से दूर रहने की अपील की है।