#अलविदा2017 : क्रिकेट में रहा भारत का बोलबाला, बने ये 10 शानदार रिकॉर्ड

क्रिकेटसाल 2017 में क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड बने और कई तोड़े भी गए हैं या ये कहना भी गलत नहीं होगा कि ये साल क्रिकेट के लिए यादगार रहा. आज हम 2017 में बने पांच रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं.

रोहित शर्मा का तीसरा डबल धमाल 

रोहित एकलौते ऐसे खिलाड़ी है, जिनके नाम तीन दोहरे शतक दर्ज हैं. नवंबर 2017 तक रोहित शर्मा दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज थे, जिनके नाम वनडे में दो दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड हैं लेकिन श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में करियर का तीसरा दोहरा शतक बनाया.

भारत ने लगातार 20 टेस्ट जीते

टीम इंडिया तीसरे नंबर की ऐसी टीम बन गई है, जिसने विपक्षी टीम को 20 टेस्ट मैचों में लगातार पराजित किया.

इंडिया ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर

टीम इंडिया ने टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. इसके पहले टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 244 रन बनाए थे. इस मैच में टीम इंडिया ने 260 रन बनाए. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में एक बार फिर सबसे बड़ा स्कोर बनाया था.

होलकर स्टेडियम में अजेय रहने का रिकॉर्ड

मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ का करीब 27,300 दर्शकों की क्षमता वाला होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिये बेहद भाग्यशाली रहा है. होलकर स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट के हर फॉर्मेट में मेजबान टीम के अजेय रहने का नया रिकॉर्ड कायम हुआ. मेजबान टीम ने इस मैदान पर अब तक आयोजित सभी पांच एक दिवसीय मैचों और एकमात्र टेस्ट मुकाबले में भी जीत हासिल की.

साझेदारी का रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में भारत की ये सबसे बड़ी ओपनिंग थी. रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की.

दूसरी बार सबसे ज्यादा छक्के
श्रीलंका और भारत मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 31 छक्के लगे. ये मुकाबला टी-20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा दूसरा मैच बन गया जिसमें सबसे ज्यादा छक्के लगे.

36 मैच जीतने वाली अकेली टीम
टीम इंडिया इस साल सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली अकेली टीम बन गई है. टीम ने इस साल अब तक 36 मैच जीते हैं.

बाइलेट्रल सीरीज जीतने का रिकॉर्ड

इस साल सभी फॉर्मेट में बाइलेट्रल सीरीज की बात करें, तो भारत ने 14 सीरीज पर कब्जा किया है. यह एक नया रिकॉर्ड है.

एक ओवर में चार छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही ओवर में चार छक्के लगाने का कारनामा दो बार करने वाले रोहित शर्मा अकेले भारतीय खिलाड़ी बन गए. एक ओवर में चार छक्के लगाने वाले उनसे पहले कपिल देव, जहीर खान, युवराज सिंह हैं.

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने टी20 में 10 छक्के लगाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल 64 छक्के लगाने का कारनामा कर दिखाया. इस लिस्ट में वह सबसे ऊपर हैं. रोहित के बाद इस साल सबसे ज्यादा छक्के डिविलियर्स ने लगाए हैं.

 

LIVE TV