देश छोड़कर जा रहे सलमान, कोर्ट ने लगाई थी रोक

मुंबई। काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जमानत तो मिल गई थी लेकिन उन्‍हें देश जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। अलगी सुनवाई तक सलमान को देश से बाहर जाने की मनाही हो गई थी। हाल ही में उनके व‍कील हस्तीमल सारस्वत ने कोर्ट में अर्जी डाली थी।

अलगी सुनवाई तक सलमान

हस्तीमल सारस्वत ने कोर्ट से सलमान के विदेश जाने के लिए अनुमति मांगी थी। उस अर्जी पर कोर्ट ने अपना जवाब सुना दि‍या है। कोर्ट ने सलमान को विदेश जाने की अनुमति दे दी है। अब सलमान चैन की सांस लेते हुए देश से बाहर जा सकेंगे।

जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय के जज रविन्द्र कुमार जोशी ने उन्‍हें यूएसए,नेपाल और कनाडा जाने की अनुमति दी है।

बता दें, 7 अप्रैल को जोशी ने सलमान को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी थी। जेल में 50 घंटे जेल में बिताने के बाद उन्‍हें जमानत मिली थी। इस केस में उन्‍हें 5 साल की सजा सुनाई गई थी जबकि बाकी आरोपी तब्‍बू, नीलम कोठारी, सोनाली बेंद्रे और सैफ अली खान के बरी  कर दिया गया था।

सलमान को जमानत मिलने पर जहां उनके करीबी बेहद खुश थे वहीं बिश्‍नोई समाज के लोग फैसले से आहत हुए थे। उन्‍होंने फैसला लिया था कि जल्‍द ही वह सलमान के खिलाफ हाई कोर्ट में अर्जी लगाएंगे।

यह भी पढ़ें: शूटिंग शुरू होते ही कंफर्म हुआ ‘भारत’ की एक्‍ट्रेस का नाम, लगेगा देसी तड़का

सलमान के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो बता दें, वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त है। भारत अगले साल 2019 को रिलीज होगी। इसमें उनके अपोजिट प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी।

LIVE TV