CORONA UPDATE: देश की रिकवरी दर में हुई बढ़ोत्तरी, 90% तक पहुँचा दर, करीब 69.50 लाख लोग हुए स्वस्थ

भारत में कोरोना ने बहुत असर किया। इसके चलते सभी कुछ पर पाबंदी लगा दी गई थी पर धीरे-धीरे कोरोना को लेकर भारत की स्थिति में सुधार आता दिखाई दे रहा है। कोरोना के लिए जुटाए गए आंकड़ों में 90% रिकवरी की पुष्टि की है। कोरोना के आने वाले कुल मामलों में गिरावट हो रही है साथ ही तेज रिकवरी दर के कारण भारत के हालातों मे सुधार होने की पूरी उम्मीद है। बतादें कि अब तक देश में करीब 69.50 लाख लोग कोरोना से जीत चुके हैं।


यदि बात करें केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आकड़ों की तो उसके अनुसार देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों मे कमी आयी है। जानकारी के अनुसार देश में कोरोना के कुल मामले 55,839 सामने आए हैं साथ ही इससे मरने वालों की संख्या 702 दर्ज की गई।
बताए गए स्वास्थ मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 77 लाख 6 हजार 940 कोरोना के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। अच्छी बात यह है कि इन मामलों में से 68 लाख 74 हजार 520 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। अब सिर्फ 7 लाख 15 हजार 810 मामले ही सक्रिय रह गए हैं। कोरोना के कारण भारत में कुल 1 लाख 16 हजार 615 मौतें हुई हैं।


रिकवरी दर में हुआ इजाफा

कोरोना के समय ये काफी राहत की बात है कि भारत के रिकवरी दर में वृद्धि हुई है। जानकारी के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 79,415 रही जिसको देखते हुए कोरोना की रिकवरी दर 89.20% हो गई है। कोरोना के मामलों मे रोज कमी आ रही है जो की बड़ी बात है। कोरोना के सक्रिय मामले 9.29% हैं। फिलहाल भारत में कोरोना की मृत्यु दर 1.51% है जो कि और देशों के मुकाबले बेहद कम है।

करीब 10 करोड़ हुए कोरोना परीक्षण
देश में कोरोना को लेकर सभी सक्रिय तरीके से काम कर रहे हैं इसी बीच देश में 9.5 के करीब कोरोना परीक्षण किये जा चुके हैं। भरतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के द्वारा जारी कियो गए आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 9,86,70,366 सैंपलों की COVID-19 की जांच हो चुकी है।

LIVE TV