Coolpad ने लांच किया अपना नया हैंडसेट Coolpad Mega 5A, रेडमी के 5A को देगा कड़ी टक्कर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने अपना नया बजट हैंडसेट Coolpad Mega 5A लॉन्च किया है। इस फोन की बिक्री ऑफलाइन की जाएगी। इसकी खासियत इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 और एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Coolpad Mega 4A का अपग्रेडेड वेरिएंट है।

Coolpad ने लांच किया अपना नया हैंडसेट Coolpad Mega 5A, रेडमी के 5A को देगा कड़ी टक्कर

इसकी कीमत 4,299 रुपये है। वहीं, Coolpad Mega 5A की भारत में कीमत 6,999 रुपये है। कीमत के आधार पर इस फोन का मुकाबला Xiaomi Redmi 5A से होगा।

इस फोन में 5.47 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1440 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी9850के प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसकी इंटरनल मेमोरी 16 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 0.3 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमए हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कैसे आर्डर करें- 

Coolpad Mega 5A की कीमत 6,999 रुपये है। यह कीमत इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज की है। इसे केवल गोल्ड कलर ऑप्शन में ही खरीदा जा सकता है। इसे 16 अगस्त यानी आज से आंध प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, कर्नाटका, महाराष्ट्र, तमिल नाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में उपलब्ध करा दिया गया है।

 

LIVE TV