अब मारुति सुजुकी की कार लेना हुआ महंगा, कंपनी ने सभी कारों की कीमत में किया बदलाव

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि उसने अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

कंपनी ने अपने जारी एक बयान में कहा कि कीमतों में वृद्धि वस्तु और वितरण लागत और विदेशी मुद्रा दर के प्रतिकूल की है।

मारुति सुजुकी ने अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 6,100 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) की वृद्धि की है। नई कीमतें तत्काल प्रभावी हैं। कंपनी भारतीय बाजार में अपनी एंट्री लेवल हैचबैक मारुति ऑल्टो से लेकर एसयूवी विटारा ब्रेजा और प्रीमियम सेडान सियाज तक की बिक्री करती है।

मारुति ऑल्टो 800 की कीमत 2.51 लाख रुपये से शुरू होती है जो कि सियाज 11.51 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है। कंपनी ने इन सभी कारों की कीमतों में मॉडल्स और वेरिएंट के हिसाब से बढ़ोतरी की है।

यह भी पढ़ें: ओकिनावा ऑटो टेक ने शुरू किया अपना नया अभियान ‘फ्रीडमफ्रॉमफ्यूल’

गौरतलब हो, अगस्त महीने से टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतों में 2.2% तक, फोर्ड ने 3% तक और हुंडई ने अपनी ग्रैंड i10 पर 3% तक की बढ़ोतरी की है। कार कंपनियों ने ये कीमतें मॉडल्स और वेरिएंट के हिसाब से बढ़ाई हैं।

LIVE TV