
दरअसल, कबीर सिंह (Kabir Singh) तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) का हिंदी रीमेक है। ‘अर्जुन रेड्डी’ में विजय देवरकोंडा ने सनकी आशिक का किरदार निभाया था। विजय ने कबीर सिंह हिट होते ही कियारा आडवाणी को तोहफा भेजा है। इस बात की जानकारी खुद कियारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी।
कैसे मिला 3400 साल पुराना ये महल, हुआ खुलासा!
कियारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर थैंक यू पोस्ट विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) लिखा है। साथ ही तोहफे की तस्वीर भी पोस्ट की है। विजय ने कियारा को फिल्म की सफलता पर कार्ड, कपड़े और फूल भेजा है। कार्ड पर विजय देवरकोंडा ने लिखा- ‘कियारा कबीर सिंह के लिए बधाई हो। सफलता को एन्जॉय करो। मैं तुम्हें क्लोदिंग लाइन के कपड़े भेज रहा हूं।’
इस पोस्ट के साथ ही कियारा ने एक और तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में कियारा अपनी दोस्त के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं। सिर्फ कियारा ही नहीं बल्कि शाहिद कपूर ने भी फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट करते हुए तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में शाहिद के अलावा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा नजर आ रहे हैं।
दहेज़ की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला, पीड़िता ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
इस तस्वीर में शाहिद और कियारा काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं शाहिद की आंखों का रिएक्शन भी देखने लायक है। तस्वीर शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा- ‘इस हफ्ते नंबर हमें इस तरह से कर देंगे।’ ‘कबीर सिंह’ में शाहिद एक सर्जन की भूमिका में नजर आ रहे हैं। जो दिल टूटने के बाद खुद को नुकसान पहुंचाने लगता है। ये फिल्म साउथ सिनेमा की सुपरहिट और चर्चित फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी वर्जन है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा। वहीं शाहिद की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है।