कोन्टे, मून ने वैश्विक संरक्षणवाद के खतरे पर चिंता जताई

रोम| अमेरिका और चीन के बीच बढ़े व्यापार युद्ध के बीच इटली के प्रधानमंत्री गिउसेप्पे कोन्टे और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने दोबारा से संरक्षणवाद के बढ़ने के खतरे पर चिंता जताई। दोनों नेताओं ने रोम में वार्ता की।
कोन्टे, मून ने वैश्विक संरक्षणवाद के खतरे पर चिंता जताई
कोन्टे और मून ने संयुक्त बयान में कहा, “नेताओं ने विश्व में संरक्षणवाद के खतरे को लेकर चिंता जताई और निष्पक्ष, मुक्त व्यापार के प्रति समर्थन जताया।”

कोन्टे और मून ने आपसी लाभ के लिए संबंधों में विस्तार की प्रतिबद्धता भी जताई।
यह भी पढ़ें:  श्रीनगर में सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
मून इटली के दो दिवसीय दौरे पर हैं। 2014 के बाद यह किसी दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति का पहला इटली दौरा है।

LIVE TV