कांग्रेस सांसद ने सरकार पर किया जोरदार हमला, कहा- मोदी की इन विफलताओं ने हमें वापसी का मौका दिया

अनिल सनवाल

अल्मोड़ा। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने मोदी सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चार साल के कार्यकाल में पूरी तरह असफल रहा।

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इन चार सालों में सिर्फ जुमलेबाजी के अलावा कुछ भी काम धरातल पर नहीं किया। यहीं कारण है कि आज देश में किसानों और बेरोजगारों की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है।

प्रेस को सम्बोधित करते हुए प्रदीप टम्टा ने मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल को असफल बताते हुए कहा कि चार साल में सरकार ने कालाधन खत्म करने के लिए नोटबंदी की। लेकिन नोटबंदी से कालाधन तो खत्म नहीं हुआ। उल्टा कालाधन सफेद हो गया। और लाखों लोग बेरोजगार हो गए।

यह भी पढ़ें:- लाश सुलझाएगी मौत की गुत्थी, जानकार उड़े लोगों के होश, भारी पुलिस बल तैनात

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले दो करोड़ रोजगार देने का वायदा किया। लेकिन रोजगार देने के बजाय उन्होंने 5 सालों से केन्द्र में खाली सरकारी पदों को खत्म करने का काम किया।

यह भी पढ़ें:- दुर्गम इलाकों के मरीजों की टेंशन खत्म, घर में बैठे-बैठे होगा उपचार

उन्होंने कहा कि कांग्रेस केन्द्र की इन सभी असफलतों को लेकर ही 2019 में जनता के बीच जाएगी और उन्हें केन्द्र की विफलताओं के बारे में बताएगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV