हनुमान जी पर चोला चढ़ाने से किया गया मना तो दलित समाज के 51 लोगों ने अपनाया बौद्ध धर्म

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 21वीं सदी में जाति को लेकर छुआछूत का मामला सामने आई है। आरोप है कि दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले एक युवक को मंदिर में शर्मसार किया गया। दलित युवक को हनुमान जी पर चोला चढ़ाने से मना कर दिया गया।

बौद्ध धर्म

साहिबाबाद स्थित इस मंदिर के पुजारी ने कहा कि तुम दलित हो, लिहाज़ा पहले ऊंची जाति वाले चोला चढ़ाएंगे। तुम अपना चोला मुझे दे दो, मैं ही चढ़ा दूंगा।

आरोप है कि इसके बाद विरोध करने पर युवक से मारपीट भी की गई। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद गुस्से में पीड़ित युवक समेत 50 से ज्यादा लोगों ने रविवार की शाम बौद्ध धर्म अपना लिया। बौद्ध धर्म के धर्म प्रचारक के सामने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली गई। गाजियाबाद के नवयुग मार्केट में बाबा अंबेडकर की मूर्ति के पास बौद्ध धर्म की दीक्षा इन सभी लोगों ने ली।

यह भी पढ़े: आनंद अखाड़ा के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच

पीड़ित का कहना है कि बौद्ध धर्म में किसी का अपमान नहीं किया जाता। वहां पर ऊंच-नीच नहीं देखी जाती। इसलिए उन्होंने बौद्ध धर्म अपनाया है। हालांकि इस विषय में मंदिर की तरफ से कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस को की गई शिकायत की कॉपी हमारे पास है लेकिन फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। इसलिए पुलिस भी खामोश है। वहीं बौद्ध धर्म की दीक्षा दिलवाने वाले धर्म प्रचारक का कहना है कि 65 से 70 लोगों को बौद्ध धर्म की दीक्षा दी गई है।

LIVE TV