कन्नौज के गुरसहायगंज में दीवाली से पहले असामाजिक तत्वों ने लगाए आपत्तिजनक होर्डिंग्स, पुलिस ने हटवाकर दी चेतावनी; अखिलेश यादव ने की सौहार्द की अपील

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कस्बे में दीपावली के त्योहार से ठीक पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रची और जगह-जगह पर आपत्तिजनक होर्डिंग्स लगा दिए, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

इन होर्डिंग्स पर ‘अपना त्योहार अपनों से व्यवहार और जात-पात की करो विदाई, हिंदू हिंदू भाई-भाई’ जैसे नारे लिखे हुए थे। रातों-रात मुख्य मार्गों और चौराहों पर लगाए गए ये पोस्टर सुबह होते ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने लगे, जिससे सामाजिक तनाव की आशंका पैदा हो गई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और मौके पर पहुंचकर सभी होर्डिंग्स को हटा दिया। पुलिस ने पोस्टरों पर लिखे नामों के आधार पर संबंधित व्यक्तियों से संपर्क साधा और उन्हें कड़ी चेतावनी जारी की कि भविष्य में ऐसी कोई हरकत दोहराई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गुरसहायगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और कोई संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने स्पष्ट किया कि नगर में शांति और भाईचारे को बिगाड़ने वाली किसी भी साजिश को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीपावली जैसे पावन पर्व पर सभी को मिलकर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखना चाहिए, जो सामाजिक एकता की जिम्मेदारी है।

इस घटना ने स्थानीय स्तर पर सतर्कता बढ़ा दी है, खासकर त्योहारों के मौसम में सामाजिक सद्भाव को बनाए रखने के लिए। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “त्योहार परस्परता के प्रतीक होते हैं। किसी की माटी, किसी का दीया, किसी का सूत, किसी की बाती, किसी का तेल, किसी की खील, किसी का कपड़ा, किसी की सिलाई, किसी का खोआ, किसी की मिठाई, किसी का खिलौना, किसी का बताशा, किसी की फुलझड़ी, किसी का पटाखा… सौहार्द बचा रहेगा तो त्योहार बचा रहेगा। कुछ लोग संकीर्ण राजनीति के लिए नकारात्मक सोच का प्रदर्शन करते रहते हैं। ऐसे लोग दिखावे के लिए ऊपरी तौर पर तो त्योहार मना सकते हैं पर अंदर से ख़ुश नहीं हो सकते हैं।” उनकी यह अपील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों से त्योहारों में एकता बनाए रखने का संदेश दे रही है।

LIVE TV