कंपा देने वाली ठंड में तैराकों ने दिखाया जिगरा, ‘आइस तैराकी प्रतियोगिता’ में लिया हिस्सा

आइस तैराकी प्रतियोगिताबीजिंग। चीन के हाबन आइस तैराकी प्रतियोगिता में शनिवार को सैकड़ों बहादुर तैराकों ने जमा देने वाले तापमान में तैराकी की। जानकारी के अनुसार, “सुबह शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस कम तापमान के बीच, स्थानीय और पर्यटकों ने कड़ाके की ठंड का सामना किया।”

चीन ने उत्तर कोरिया को स्टील निर्यात पर लगाई रोक, सीमित की तेल आपूर्ति

स्वीमिंग ट्रंक, टोपी और गॉगल्स लगाए 600 से ज्यादा प्रतिभागियों ने सोंघुआ नदी के हाड़ कंपा देने वाले ठंडे पानी में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

यह प्रतियोगिता 34 वें वार्षिक हार्बिन अंतर्राष्ट्रीय आइस और स्नो समारोह के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।

यह समारोह चीन में सर्दियों के दौरान यहां आने वाले पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।

चारा घोटाला : आज 4 बजे CBI कोर्ट करेगी लालू की सजा का ऐलान

रूस की सीमा के समीप हेईलोनगजियांग प्रांत की राजधानी हार्बिन में प्रति वर्ष सर्दियों में यहां लगभग 10 लाख पर्यटक आते हैं।

देखें वीडियो :-

LIVE TV