कैसे होगा काम… जब सीएम योगी के प्रमुख कर रहे पैसों की मांग

लखनऊ। भ्रष्टाचार के आरोप पर सख्ती दिखाते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को फतेहपुर और गोंडा के जिलाधिकारियों को निलंबित किया था। इस बीच एक और भ्रष्टाचार की शिकायत से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

दरअसल एक शख्स ने ये शिकायत मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल के खिलाफ राज्यपाल राम नाईक से की है। अभिषेक गुप्ता नाम के शख्स ने सीएम और राज्यपाल को शिकायती ई-मेल कर प्रमुख सचिव पर पेट्रोल पंप की जमीन देने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।

सीएम योगी

 

अभिषेक गुप्ता ने आरोप लगाया है कि पेट्रोल पंप के मुख्य मार्ग की चौड़ाई बढ़ाए जाने को लेकर प्रमुख सचिव एसपी गोयल 25 लाख रुपए की घूस मांग रहे हैं। शिकायतकर्ता के इस गंभीर आरोप पर राज्यपाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें:- जिलाधिकारी के निलंबन पर केंद्रीय मंत्री का बयान, कहा- ‘ये सपा-बसपा सरकार नहीं है, यहां तुरंत होगा एक्शन’

बता दें राज्यपाल राम नाईक द्वारा सीएम योगी को 30 अप्रैल को ये पत्र भेजा गया है। राज्यपाल ने पत्र में कहा गया है कि लखनऊ के इंदिरानगर में रहने वाले अभिषेक गुप्ता ने 18 अप्रैल को ईमेल भेजकर अवगत कराया कि उन्होंने हरदोई के संडीला में रैसो गांव में पेट्रोल पंप लगाया है।

उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप के मुख्य मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण आवश्यक जमीन उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने प्रत्यावेदन दिया है, जो प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री एसपी गोयल के स्तर पर लंबित है।

यह भी पढ़ें:-राजघराने का वो युवा नेता जिसने ‘मामा’ को दे रखी है कड़ी टक्कर!

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पेट्रोल पंप के मुख्य मार्ग की चौड़ाई बढ़ाए को भूमि उपलब्ध करवाए जाने के लिए प्रमुख सचिव एसपी गोयल की तरफ से 25 लाख रुपए की मांग की जा रही है।

साथ ही पीड़ित ने कहा कि पैसे न दिए जाने की वजह से उनके आवेदन पर निर्णय नहीं लिया जा रहा है। जिससे पेट्रोल पंप की स्थापना नहीं हो पा रही है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV