जिलाधिकारी के निलंबन पर केंद्रीय मंत्री का बयान, कहा- ‘ये सपा-बसपा सरकार नहीं है, यहां तुरंत होगा एक्शन’

रामचंद्र सैनी

फतेहपुर। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा आज प्रदेश के दो आईएएस को सस्पेंड किये जाने के बाद प्रदेश के अधिकारिओं में हड़कंप मच गया है। फतेहपुर के डीएम कुमार प्रशांत के ऊपर आरोप था कि अवैध खनन व सरकारी जमीन गलत तरीके से निजी व्यक्ति को मदद की है। जिसकी शिकायत शासन को भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने की थी।

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

डीएम के सस्पेंशन के बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि सरकार को कोई शिकायत मिली होगी। उसी के अनुसार कार्यवाही की गयी है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि चाहे किसी भी क्षेत्र में हो वहां पारदर्शिता से काम हो। अगर कोई गड़बड़ी पायी जाती है, तो उस पर कार्यवाही हो।

यह भी पढ़ें:- आरक्षण की मांग को लेकर निषाद पार्टी का आंदोलन, ट्रेन रोकने का प्रयास, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंत्री ने कहा, ‘हमारी सरकार एजेंसी तय करती है और जानकारी कराती है। हमारी पार्टी सपा-बसपा नहीं है। अगर सरकार को लगता है कि कोई गलत काम हो रहा है, तो कार्यवाही करती है।

यह भी पढ़ें:- मामूली बात को लेकर दबंगों की पिटाई से किशोरी की मौत, मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश शुरू

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ़ है। और सरकार उसी मंशा के अनुरूप काम कर रही है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV