उपचुनाव में मिली हार पर सीएम योगी तलब, अमित शाह लेंगे ‘क्लास’
लखनऊ। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के हाथों करारी हार मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के बीच निराशा छा गयी। जिसके बाद पार्टी हाई कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को दिल्ली के लिए तलब किया है। माना जा रहा है कि बैठक में 2019 लोकसभा चुनाव से पहले मिली हार की समीक्षा की जाएगी।
गौरतलब है कि अपने गृहनगर गोरखपुर सीट हारने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि पार्टी का अति-आत्मविश्वास ही हार की वजह है। गृहनगर में मिली हार के बाद योगी आदित्यनाथ को आज शाम दिल्ली बुलाया गया है। यहाँ वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ शाम पांच बजे बैठक करेंगे।
यह भी पढ़ें:- BJP को फिर झटका, यूपी कैबिनेट मंत्री के खास ने पहनी ‘लाल टोपी’
बता दें कि उपचुनाव के नजीजे आने के बाद 15 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ मैराथन मीटिंग की और अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया।
अधिकारियों के साथ मीटिंग में सीएम योगी ने एक साल में लागू की गई सभी योजनाओं की रिपोर्ट मांगी। इस मीटिंग में योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से योजनाओं की सारी डिटेल मांगी थी।
यह भी पढ़ें:- सीएम योगी का ऐलान, किसानों को 72 घंटे के अंदर मिलेंगे गेहूं के दाम
बता दें यूपी की दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद योगी सरकार ने हार की समीक्षा करते हुए बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने शुक्रवार देर रात 37 आइएएस अफसरों के तबादले कर दिये हैं। इन तबादलों के जरिये पांच मंडलों में नए आयुक्त और 16 जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किये गए हैं।
वहीँ गोरखपुर में मतगणना के दौरान कथित धांधली को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर आये जिलाधिकारी राजीव रौतेला को देवीपाटन मंडल का आयुक्त बनाया गया है।
देखें वीडियो:-