BJP को फिर झटका, यूपी कैबिनेट मंत्री के खास ने पहनी ‘लाल टोपी’

लखनऊ। सीएम योगी के गढ़ रहे गोरखपुर और डिप्टी सीएम की सांसदी वाली सीट पर हुए उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका लगा है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के दामाद ने समाजवादी पार्टी की लाल टोपी पहन ली है।

समाजवादी पार्टी

यूपी के पूर्व सीएम समाजवादी पाटी के सर्वेसर्वा अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वामी प्रसाद मौर्य के दामाद नवल किशोर के सपा में शामिल होने की बात कही। इस दौरान उपचुनाव में मिली जीत पर अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार के एक साल पूरा होने पर जनता ने उन्हें सॉलिड रिटर्न गिफ्ट दिया है।

नवल किशोर के अलावा बीएसपी के पूर्व विधायक इरशाद खान और पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह ने भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है।

पार्टी ज्वॉइन करने पर अखिलेश यादव ने तीनों नेताओं को गौतम बुद्ध की प्रतिमा देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे बहुत से नेता हैं जो अपनी पार्टी छोड़कर सपा का दामन थामने वाले हैं।

नवल किशोर 2016 में उस समय चर्चा में आए जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा से इस्तीफा दिया था। दरअसल, बसपा सुप्रीमो मायावती ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर आरोप लगाया था कि वो अपने दामाद नवल किशोर को विधानसभा का टिकट दिलाना चाहते थे और इसके लिए मना करने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

LIVE TV