कासगंज हिंसा : सीएम योगी ने बरेली के डीएम को किया तलब, मांगनी पड़ी मांफी

लखनऊ। यूपी में कासगंज पिछले चार दिनों से हिंसा की आग में झुलस रहा है। इसे लेकर बरेली जिले के जिलाधिकारी (डीएम) राघवेंद्र विक्रम सिंह ने सवाल पूछते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया था। जिसके वायरल होने के बाद से डीएम को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ा। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम को लखनऊ में तलब किया है।

कासगंज हिंसा

सीएम योगी का कहना है कि कासंगज के मामले में डाली गई विवादित पोस्ट पर डीएम सफाई पेश करें। सीएम की नाराजगी के बाद गृह विभाग ने डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह पर जांच के आदेश दिए हैं।

गौरतलब है कि 28 जनवरी की रात विक्रम ने अपने फेसबुक पर लिखा कि ‘अजीब रिवाज बन गया है। मुस्लिम मोहल्लों में जबरदस्ती जुलूस ले जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ। क्यों भाई, वो पाकिस्तानी हैं क्या? बरेली के खेलम में यही हुआ था। फिर पथराव हुआ, मुकदमे लिखे गए।‘

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच भाजपा को तगड़ा झटका, खो दिए पार्टी के दो ‘अनमोल रत्न’

बरेली के डीएम का ये पोस्ट जोरो-शोरों से वायरल हो रहा है। लोग इस पर लगातार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। इस पोस्ट को सोमवार रात करीब 350 से ज्यादा बार लाइक किया गया है।

डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह ने मांगी माफ़ी

कासगंज में हिंसा की घटना के बाद पोस्ट लिखकर विवादों में आये डीएम आर विक्रम सिंह ने माफी मांगी है। उन्होंने फेसबुक पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने बरेली में घटी एक घटना को लेकर संबंधित पोस्ट लिखी थी, मगर उसका गलत मतलब निकाल लिया गया।

उन्होंने कहा कि हम चर्चा इसलिए करते हैं ताकि हम बेहतर हो सकें। ऐसा लगता है कि इससे बहुत से लोगों को आपत्ति भी है और तकलीफ भी।

बता दें सीएम योगी के सख्त रूख के बाद यूपी के पुलिस महानिदेशक ओ।पी सिंह ने कासंगज में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का निर्देश जारी किया है।

पुलिस मुखिया की ओर से जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि जिन स्थानों पर सांप्रदायिक घटनाएं हुई हैं, वहां अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। .

LIVE TV