कृष्ण की भूमि पहुंचे सीएम योगी, कहा- ‘मैं हिंदू हूं’… मुझे भी आस्था का अधिकार

मथुरा। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली मनाने के लिए भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा पहुँच कर शनिवार सुबह जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह के बाद केशवदेव मंदिर और भागवत भवन के दर्शन किए। इस दौरान कृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम चिंतित नजर आए। उन्होंने सुरक्षा और सुविधाएं बढ़ाई जाने की भी बात कही।

कृष्ण की भूमि

योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि हर व्यक्ति को अपनी आस्था प्रकट करने का अधिकार है और इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। दरअसल सीएम योगी से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि उन्होंने दिवाली अयोध्या में मनाई, होली ब्रज में मना रहे हैं, तो वह ईद कहां मनाएंगे। सवाल के जवाब में योगी ने कहा, “मैं हिंदू हूं। हर एक को अपनी आस्था प्रकट करने और धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है। वह अधिकार मुझे भी है।”

यह भी पढ़ें:- युवा कलाकारों के सुरों से गूंजा नवाबों का शहर, आकाशवाणी लखनऊ ने किया सम्मानित

सीएम योगी ने कहा कि पिछले 11 महीने में न किसी को ईद मनाने से रोका गया और न ही क्रिसमस मनाने से। सभी अपने तरीके से अपनी आस्था व्यक्त करते हैं। धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार सभी को है।

सीएम योगी ने कहा कि दीपोत्सव अयोध्या में, होली बरसाना में, देव दीपावली काशी में, रामायण मेला चित्रकूट में और कुंभ प्रयागराज में ही होगा। हमें अपनी परंपरा और अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति है। इसके संरक्षण और संवर्धन का दायित्व हम सभी के ऊपर है।

यह भी पढ़ें:-मध्यप्रदेश उपचुनाव : 1 बजे तक कोलारस में 44, मुंगावली में 47 फीसदी मतदान

बता दें सीएम योगी की बरसाने में यह पहली होली है। बरसानेवासी इसे यागदार बनाने में जुटे हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा योगी के लिए मथुरा के मशहूर पकवान मंगवाए गए हैं। अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ योगी दो दिन तक जनपद में रहेंगे। बरसाने की लट्ठमार होली का आनंद लेने के अलावा वह ब्रज संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आयोजित हुए कई कार्यक्रमों में शरीक होंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV