सीएम योगी ने किया इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ, कल से लीजिए सफ़र का मज़ा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर दो इलेक्ट्रिक बसों का शुभारम्भ करते हुए उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मौके पर इन बसों के बारे में जानकारी प्राप्त की और इसमें बैठकर सफर का आनन्द भी उठाया।

सीएम योगी

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है। इनमें से एक बस लखनऊ से कानपुर तथा दूसरी आगरा से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के दृष्टिगत और भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। इनसे प्रदूषण को रोका जा सकेगा। आने वाले समय में इनकी सफलता को देखते हुए बड़े पैमाने पर इस प्रकार की बसें चलाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें:- अराजक तत्वों ने अम्बेडकर प्रतिमा की उंगली तोड़ी, इलाके में तनाव का माहौल

मुख्यमंत्री ने एस्सेल ग्रुप द्वारा उपलब्ध कराई गई इन बसों के लिए मौके पर मौजूद एसेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चन्द्रा और उनकी पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन बसों के संचालन से डीजल व पेट्रोल पर निर्भरता कम होगी और इस मद में बचत की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें:- मोदी के मंत्री ने खोल दी राहुल गांधी के राजनीति की पोल, कहा कुछ ऐसा जिसे सुनकर भाजपा को होगा गर्व

यह बसें पर्यावरण हितैषी होने के साथ-साथ आवागमन का सहज और सस्ता साधन बनेंगी। इनसे जनता की सुविधा बढ़ेगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV