वनटांगियां किसानों से मिले सीएम योगी, कहा- सूबे के सभी गांवों मिलेगी बुनियादी सुविधाएँ
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए साल के मौके पर सूबे के महराजगंज के पनियरा ब्लाक क्षेत्र के चंदन चाफी बरहवा वनटांगियां में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां सीएम योगी ने वनटांगियां गाँव में कई योजनाओं की सौगात किसानों को दी।
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद से अभी तक वनटांगियांओं को उनका अधिकार नहीं मिला था, लेकिन हमारी सरकार ने पहल करते हुए उन्हें राजस्व ग्राम का दर्जा दिया। वर्षों से जो लोग पीड़ित थे, आजादी से अब तक जिन्हें अपना हक नहीं मिल पाया था, ऐसे लोगों को हमारी सरकार ने मान्यता देना प्रारंभ किया है।
यह भी पढ़ें:- स्वास्थ्य समिति की बैठक में पहुंचा बंदर, मच गयी अफरातफरी
सीएम योगी ने कहा कि यूपी के अंदर ऐसे 65 गांव हम लोगों ने चिन्हित किया है। मुसहर जातियों के लिए और अतिदलित और अतिपिछड़ी जाति के लोगों से जुड़े गांव जो आजादी के बाद से बुनियादी सुविधाओं से महरूम थे। ऐसे लगभग 1625 गांव पूरे प्रदेश के अंदर हैं।
वनटांगियां गाँव के लोगों को पढ़ाई व दवा की व्यवस्था, खेल मैदान व आंगनबाड़ी केंद्र तैयार किये जायेंगे, 5345 वनटांगियों को आवास, 5000 शौचालय बनवाए जाएंगे, पेंशन व रोजगार का लाभ मिलेगा, 268 इंडिया मार्क हैंडपंप लगेंगे, 18 गांवों का होगा विद्युतीकरण।
यह भी पढ़ें:-नए साल की पार्टी से वापस लौट रहे 200 उत्पातियों को किया गया गिरफ्तार
सीएम योगी ने पेंशन, आवास, शौचालय, सहित 18 गांवों के वनटांगियां के अभिलेखों का गहन की समीक्षा की गयी थी। गांव में बिजली आपूर्ति, शिक्षा व्यवस्था की तैयारियों को परखा गया था। उन्होंने कहा कि राजस्व ग्राम घोषित होने से पहले शिक्षा, स्वास्थ्य, पक्के आवास, सड़क, बिजली सहित सभी बुनियादी सुविधाओं से दूर थे। अब उन्हें ये सुविधा मिलनी शुरु हुई है।
देखें वीडियो:-