स्वास्थ्य समिति की बैठक में पहुंचा बंदर, मच गयी अफरातफरी

स्वास्थ्य समितिरायबरेली। रायबरेली कलेक्ट्रेट के बचत भवन में उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान एक बंदर अपने बच्चे के साथ अन्दर घुस आया। कुछ देर तक सबसे आगे मेज बैठकर कभी सीडीओ और सीएमओ को ताकता तो कभी उनके द्वारा बतायी गयी सभी योजनाओं के विषय को अच्छी तरह से सुनता। वो करीब ढाई घंटे तक वहां मौजूद रहा।

इस दौरान काफी अफरातफरी मची रही। वहां मौजूद अधिकारी डर कारण कभी उसको बिस्कुट खिलाते तो कभी उसको दुलार करते। वहीँ बैठक में मौजूद अधिकारी उसके साथ सेल्फी लेने से भी नहीं चुके। बन्दर के इतने हंगामें के बाद भी शांतिपूर्वक समीक्षा होती रही।

यह भी पढ़े:- नए साल की पार्टी से वापस लौट रहे 200 उत्पातियों को किया गया गिरफ्तार

बचत भवन में शनिवार को करीब साढ़े चार बजे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुरू हुई। वहां मौजूद सीडीओ राकेश कुमार और सीएमओ डॉ। डीके सिंह ने जैसे ही बैठक शुरू हुई, वैसे ही एक बंदर अपने बच्चे के साथ घुस आया। मेज पर सबसे आगे आकर बैठ गया और लोगों के अचानक अफरातफरी मच गयी।

बंदर बैठक में पहुंचने के बाद इधर-उधर घूमा और फिर शांत होकर बैठ गया। कुछ देर तक मेज पर बैठने के बाद वो बीएसए संजय कुमार शुक्ला के बगल में जाकर फर्श पर लेट गया। वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि बंदर को ठंड लगी थी और वो बीमार था।

यह भी पढ़े:-यूपी के 1625 उपेक्षित गांवों में हम पहुंचाएंगे विकास की किरण : सीएम योगी

देखें वीडियो:-

LIVE TV