सीएम योगी ने किया अनाज मंडी का औचक निरीक्षण, अफसरों में मचा हड़कंप

लखनऊ। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह राजधानी लखनऊ से सीएम योगी के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी लेकिन यह किसी को नहीं पता था कि वह जा कहां रहे हैं। कुछ देर बाद ही वह शाहजहांपुर पहुंचे। सीएम योगी सबसे पहले सड़क मार्ग शाहजहांपुर के रोजा मंडी और जलालाबाद मंडी का निरीक्षण किया। यह उनका औचक निरीक्षण था।

सीएम योगी

दरअसल, आज सीएम योगी आदित्यनाथ के औचक निरीक्षण की जानकारी अचानक जिला प्रशासन को मिली। उसके बाद पुलिस-प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया। दो घंटे के बाद सीएम योगी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा। उसके बाद सबसे पहले सीएम योगी रौजा मंडी समिति पहुंचे।

यह भी पढ़ें:- राजकीय सम्मान के साथ दी गई शहीद अनिल मौर्य को अंतिम विदाई, उमड़ा जनसैलाब

यहाँ सीएम ने किसानों से उनकी परेशानियां पूछी, बड़ी संख्या में यहां किसान जुटे थे। कुछ ही देर पहले मुख्यमंत्री कार्यालय से उनका प्रोग्राम जारी किया गया था।

इस दौरान जब सीएम योगी मंडी समिति का निरीक्षण कर रहे थे। उस वक्त व्यापार मंडल के सदस्य मंडी समिति पहुंच गए और हंगामा-नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में सुरक्षा के मद्देनजर हंगामा करने वाले लोगों को वहां से हटा दिया गया।

सीएम लगातार निरीक्षण करते जा रहे थे और इस दौरान उन्होंने बारीकी से एक-एक चीज पर नजर रखी। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं गड़बड़ी मिलने पर अधिकारियों पर गाज भी गिर सकती है।

उसके बाद सीएम योगी ने लक्ष्मणपुर गन्ना क्रय केंद्र पर जाकर अपने सामने एक गन्ने से लदी ट्रॉली की तौल करवाई। उसके बाद उस ट्रॉली को तौल कराकर खुद सीएम ने अपने सामने हटवाया और उसके बारे फिर उस ट्राली की तौल करवाई लेकिन कोई घटतौली नहीं मिली।

यह भी पढ़ें:-उन्नाव में एक और गैंगरेप, इस बार सपा नेता ने दिया वारदात को अंजाम

इसके साथ ही सीएम योगी औचक निरीक्षण के लिए लखीमपुर भी जाएंगे। सीएम के यहां पहुंचने की खबर सुनते ही सभी अधिकारी अलर्ट हो गए हैं।

बता दे कि रविवार को सुबह 11 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ के औचक निरीक्षण का कार्यक्रम अचानक जिला प्रशासन के पास पहुंचा। उसके बाद पुलिस और प्रशासन मे हङकंप मच गया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV