उन्नाव में एक और गैंगरेप, इस बार सपा नेता ने दिया वारदात को अंजाम

उन्नाव: उन्नाव गैंगरेप में बीजेपी विधायक का नाम जुड़ने के कारण पूरे मामले में राजनीति का वर्चस्व कायम रहा। मामले से बचने के लिए जहां विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने राजनीतिक रसूख का सहारा लिया तो विपक्ष ने उसी रसूख को शस्त्र बना विधायक के जाल को भेद दिया। ऐसा ही मामला उन्नाव से फिर सामने आया हैं। इस बार एक युवती ने सपा नेता बीरेंद्र यादव और उनके साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया हैं।

 

महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र से जुड़े इस मामले में युवती का आरोप हैं कि किसी युवक ने उसे नौकरी दिलाने की लालच देकर सपा नेता के हवाले कर दिया। जिसके बाद सपा नेता और उसके साथियों ने उसके साथ कई दिन तक दुष्कर्म किया। बाद में आरोपियों ने पीड़िता को पिता के पास कानपुर में छोड़ दिया।

 यह भी पढ़े: बारात देखने गई मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पिता ने भी जब आरोपियों के खिलाफ आवाज नहीं उठाई और उसके साथ ही अभद्रता की तो वह कोतवाली गंगाघाट शिकायत लेकर पहुंची। लेकिन वहां भी पुलिस से उसे कोई मदद नहीं मिली। इस पर वह शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुंची। उन्‍नाव पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली गंगाघाट में सपा नेता समेत तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े: उन्नाव गैंगरेप मामले में अतुल सिंह समेत पांचों आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल

वहीं पीड़िता के पिता पर भी आरोपियों का साथ देने का मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं उक्त मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया की मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्‍होंने जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है।

LIVE TV