सीएम योगी तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे मॉरीशस, प्रवासी भारतीय उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को मॉरीशस पहुंच गए। उनके साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी गए हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। योगी वहां 183वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
इस दौरे पर मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल भी गए हैं।
यह भी पढ़ें:- मोदी सरकार ने तीन वर्षो में उद्योग के लिए बनाया अच्छा माहौल : महेंद्र नाथ पांडेय
मॉरिशस के सभी नागरिकों के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रकट करने के लिए विशेष रूप से में यहां आया हूं: #UPCM श्री #YogiAdityanath pic.twitter.com/yxHuHKiHD8
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 1, 2017
इस दौरान उन्होंने एक प्रेसवार्ता में कहा, ‘मॉरिशस के सभी नागरिकों के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रकट करने के लिए विशेष रूप से में यहां आया हूं।’
यह भी पढ़ें:- पटेल प्रतिमा को लेकर अखिलेश का बीजेपी पर तंज, कहा- लोगों ने लोहा इकट्ठा किया, लेकिन उसका पता नहीं चला
योगी ने मॉरीशस जाने के लिए पिछले सप्ताह ही अपने पासपोर्ट का रिनुअल करवाया था। वह वहां प्रवासी भारतीय उद्योगपतियों से मुलाकात कर उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।
देखें वीडियो:-