सीएम योगी को आई गौमाता की याद, प्रदेश में खुलेंगे दो दर्जन से ज्यादा गौशालाएं

गौवंशलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम यूपी में गौवंश के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पूरे राज्य में गौवंश की बढ़ती तादाद को देखते हुए प्रदेश में दो दर्जन से ज्यादा गौशालाएं बनाने का फैसला लिया है। साथ ही बुंदेलखंड के सभी 7 जनपदों में अलग से गौशालाएं बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- राज्यपाल राम नाईक ने बाढ़ राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कत्लखानों के बंद होने के बाद शहरों में गौवंश की बढ़ती तादाद को देखते हुए योगी सरकार ने पूरे राज्य के 16 नगर निगमों में बड़ी-बड़ी गौशालाएं स्थापित करने की मंजूरी दी है्। शहरों के अलावा गांवों में भी गौशालाएं बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम योगी ने कहा हैं कि सरकार के बनाए इन गौशालाओं को जनता की भागीदारी से चलाया जाए। यही वजह है कि गौशालाओं को चलाने के लिए जिला कलेक्टर के नेतृत्व में गौवंश समितियां बनाई जाएंगी, जो इन शहरों और गांवों के गौशालाओं को संचालित करेंगी।

यह भी पढ़ें:-योगी सरकार के बड़े फैसले में नया पेंच, नौकरियों के लिए होंगे इंटरव्‍यू, ये है शर्त

बता दें मुख्यमंत्री ने सभी गौशालाओं के साथ-साथ गौ संरक्षण समिति बनाने और उसमें जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है। ग्रामीण इलाकों में भी सुरक्षित गौशालाओं के लिए जमीन तलाशने के आदेश दिए गए हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV