CM योगी ने ताजमहल के पश्चिमी गेट के बाहर लगाई झाड़ू, जानें आगे का कार्यक्रम
आगरा। सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंच चुके हैं। आगरा पहुंचने के बाद योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल के पश्चिमी गेट के बाहर सफाई अभियान में हिस्सा लिया और झाड़ू लगाई। योगी आदित्यनाथ करीब आधे घंटे तक ताजमहल में रहेंगे। इस दौरान वे मुगल म्यूजियम का भी निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री पश्चिमी गेट से सुबह 10:35 पर ताज में प्रवेश करेंगे।
मुख्यमंत्री एएसआई ऑफिस में ताजमहल का प्रजेंटेशन भी देखेंगे. इस प्रेजेंटेशन में ताज के रखरखाव, संरक्षण और व्यवस्थाओं का ब्यौरा दिया जाएगा।
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मुख्यमंत्री वीडियो प्लेटफार्म तक रहेंगे या डायना सीट पर पहुंचकर फोटोग्राफी कराएंगे।
घर में आग लगने से 4 की मौत, एक की हालत गंभीर
ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम
10:35 से 11:05 बजे तक ताजमहल देखेंगे सीएम योगी।
11:30 बजे मुगल म्यूजियम का निरीक्षण करेंगे।
12:40 पर जीआईसी में सभा करेंगे।
2:00 से 4:00 बजे तक कीठम वन्य क्षेत्र में रहेंगे।
सर्जिकल स्ट्राइक : जवान ने पार किया था बॉर्डर, मिली सजा
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से बीजेपी नेताओं की तरफ से ताजमहल को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। सबसे पहले सरधना से विधायक संगीत सोम ने ताजमहल के इतिहास पर सवाल उठाया, तो उसके बाद बीजेपी नेता विनय कटियार ने उसे शिवालय करार दे दिया। अभी हाल ही में हिंदू युवा वाहिनी के कुछ कार्यकर्ताओं ने ताजमहल के बाहर बैठकर शिव चालीसा का जाप किया, जिससे विवाद हुआ।
Agra: UP Chief Minister Yogi Adityanath takes part in cleanliness drive at the Western Gate of Taj Mahal. pic.twitter.com/g0IzxUlLNG
— ANI UP (@ANINewsUP) October 26, 2017