‘47 लोग पूरी विधानसभा को बंधक बना लें…इसकी अनुमति नहीं’ : सीएम योगी

सीएम योगीलखनऊ। विपक्षी पार्टियों के हंगामे के चलते स्थगित हुई सदन की कार्रवाई से नाराज सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि “47 लोग पूरी विधानसभा को बंधक बना लें, इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती। यह सदन के 355 अन्य सदस्यों के हितों के साथ कुठाराघात है”। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि “सरकार लोकतांत्रिक तरीके से सभी मुद्दों पर जवाब देने के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष जान-बूझकर कार्यवाही में गतिरोध पैदा कर रहा है। यह आचरण खेदजनक है।

जेलों में खराब सुविधाओं को लेकर कोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार

विधानसभा में शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “हमारी हमेशा से मंशा रही है कि विधानमंडल का सत्र अधिक से अधिक चले। सर्वदलीय बैठक में सभी ने सत्र अधिक चलाने की इच्छा जताई थी, लेकिन इसकी सच्चाई सपा सदस्यों के आचरण से समझी और देखी जा सकती है। विपक्ष जवाब से भाग रहा है, क्योंकि बिजली पर बहस होगी तो सपा सरकार के काले कारनामे उजागर होंगे”।

सीएम ने कहा कि “इनकी सरकार में बिजली आती नहीं थी। चौबीस घंटे बिजली 75 जिलों में इनके परिवार के चार-पांच वीआईपी जिलों को दी जाती थी। इस सरकार में प्रदेश के सभी 75 जिले वीआईपी हैं। सभी जिलों को समान रूप से बिजली दी जा रही है। गांवों को 18 घंटे, तहसीलों और बुंदेलखंड को 20 घंटे, जिला मुख्यालय और शहरों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है”।

विमान पर चढ़ते समय मंत्री कमलनाथ पर कॉन्स्टेबल ने तानी बंदूक, जांच के आदेश

सीएम ने कहा कि “इनकी (सपा) सरकार में किसानों को सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिलती थी। डीजल से ट्यूबवेल चलाने पड़ते थे। एक यूनिट पर करीब 25 रुपये का डीजल खर्च होता था। आज बिजली मिल रही है, तो बिजली की दर के हिसाब के किसानों पर प्रति यूनिट महज 1.10 रुपये का खर्च आ रहा है। जब बिजली नहीं मिलती थी, तब 80 पैसे प्रति यूनिट बिजली का मूल्य था। हमने बिजली की आपूर्ति बढ़ाई है और महज 30 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है। हमारी सरकार 48 घंटे में ग्रामीण और 24 घंटे में शहरी क्षेत्र में खराब होने वाले ट्रांसफॉर्मर बदल रही है। सपा को यह पच नहीं रहा है। उन्हें डर है कि कहीं वंशवादी और परिवारवादी राजनीति खत्म करने में बीजेपी सफल न हो जाए। इनकी सरकार ने जो खेल किया है, वह सामने न आ जाए, इसलिए वे चर्चा नहीं चाहते”।

LIVE TV