CM योगी ने कहा- 12 दिनों के अंदर कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या कम हुई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश में पिछले 12 दिनों के अंदर कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,06000 कम हुई है। प्रदेश सरकार ने ट्रेस, टेस्ट, एंड ट्रीट की नीति के आधार पर दूसरी लहर पर नियंत्रण स्थापित किया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1.43 करोड़ टीके 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को और 2,65,745 टीके 18-45 वर्ष के लोगों को अभी तक लगाए गए हैं। दूर दराज के केंद्रों की आवश्यकता के लिए हम लोगों ने प्रदेश के अंदर अब तक 20,000 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए हैं।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़, मथुरा और आगरा का भ्रमण कर रहें हैं। अपने इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ पहुंचे। वह कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर का दौरा करने के पश्चात अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पहुंचे।

LIVE TV