CM योगी और आरएसएस प्रमुख भागवत को जान से मारने की मिली धमकी, रेलवे स्टेशन पर मिली चिट्ठी से खुलासा
यूपी और उत्तराखंड में दो रेलवे स्टेशन मास्टर के पास आतंकवादी संगठन के नाम से पहुंची चिट्ठी ने सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए हैं। इस चिट्ठी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राष्ट्रीय स्वंय सेवक के प्रमुख मोहन भागवत को जान से मारने की धमकी दी गई है।
उक्त दोनों रेलवे स्टेशनों पर भेजी गई एक जैसी चिट्ठी में 13 मई को शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, गजरौला, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बरेली, दिल्ली, पानीपत और रोहतक रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी है।
जबकि 16 मई को इलाहाबाद, अयोध्या, गाजियाबाद और दिल्ली के प्रमुख धार्मिक स्थलों और बस स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।