सेना के क्लर्क के पास सवा करोड़ की संपत्ति बरामद

संपत्ति बरामददेहरादून। शहरों में आयकर विभाग को चूना लगाने वाले मामले सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक सरकारी संपत्ति को हड़पने  का मामला देहरादून से आया है। यहां लैंसडौन सेना के सेंटर से पिछले साल चार लाख रुपये रिश्वत लेते डिवीजन क्लर्क (यूडीजी) प्रताप सिंह रावत गिरफ्तार हुए थे। मगर हाल ही में सीबीआई द्वारा उनकी की संपत्ति की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

1.24 करोड़ रुपये की संपत्ति बराम

सीबीआई जांच के भीतर आरोपी के पास आय से करीब चार गुना यानि 1.24 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद हुई है। सीबीआई दून रीजन के एएसपी अखिल कौशिक ने यह कंफर्म करते हुए उन्होंने बताया कि डिप्टी एसपी अनिल चंदौला ने आरोपी की संपत्ति की जांच करते हुए बताया, कि संपत्ति तनख्वाह की बचत के हिसाब से 35 लाख रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती थी।

ऐसे में सीबीआई ने पीएस रावत को आय के ज्यादा संपत्ति का आरोपी मानते हुए सीबीआई की विशेष अदालत में चार्जशीट प्रविष्ट कर दी है। अब क्लर्क (यूडीजी) प्रताप सिंह रावत को सीबीआई के दो-दो मुकदमों का सामना करना होगा।

घर के पीछे छिपा रखे थे 55 लाख

सीबीआई के एएसपी कौशिक ने अनुसार जिस वक्त पीएस रावत को ट्रैप किया गया था तब उनकी पत्नी को इसकी जानकारी मिलते ही घर में रखे 55 लाख रुपये बोरे में बांध कर घर के पीछले हिस्से में फेंक दिए थे। उक्त रकम भी सीबीआई ने बरामद कर सीज कर दी थी। इसके बाद संपत्ति की जांच की गई।

जांच के दौरान और भी जुड़े मामले सामने आए जिसमें यह पता चला कि रावत ने कई प्लाट खरीद रखे हैं। जबकि कई इंश्योरेंस और फंड कंपनियों ने लाभ हेतु रक़म लगाई हुई है। सीबीआई ने इससे जुड़े सारे दस्तावेज जुटाने के बाद आरोपी के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने का फैसला लिया।

‘वंडर वुमेन’ के सीक्वल से होगी इस मशहूर शख्स की एंट्री

काइली जेनर ने खोला अपने होठों का राज

 

LIVE TV