काइली जेनर ने खोला अपने होठों का राज
लॉस एंजेलिस : रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर अपने बेबाक अंदाज और फैशन स्टेटमेंट के लिए सुर्खियों में बनी रहती है. लेकिन इस बार काइली अपने बड़े होठों की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि काइली ने अपने होठों को बड़ा दिखाने के लिए सर्जरी का सहारा लिया है लेकिन काइली ने अब अपने होठों के बारे ने ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद दंग रह जाएंगे.
काइली ने इस बारे में अपने टीवी शो में खुलासा किया. काइली ने अपने होठों को लेकर कहा कि मै जब भी अपने होठों को बाहर करती हूँ तो मेरा चेहरा छोटा लगने लगता है बस, काइली ने ऐसे ही एक कैप्शन के साथ फोटो भी खिचवाया है. काइली ने कहा कि मेरे खूबसूरत होठों के पीछे एक पुरुष का हाथ है. जब मैं 15 साल की थी तो अपने होठों को लेकर असुरक्षित महसूस करती थीं.
यह भी पढ़ें : जल्दबाजी में की रिया सेन ने शादी, अब कर रहीं खुलेआम लिपलॉक
काइली जेनर के माता –पिता क्रिस और चेतलीन जेनर अपनी 20 साल की बेटी के बारे में एक शो में कहा, ‘उसके साथ एक लड़के ने मनमानी के साथ किस किया. उसने ये भी कहा की मुझे नहीं पता था तुम्हारे होठ इतने छोटे हैं. लड़के की ये बात काइली को आहत कर गयी और उसके बाद ही काइली ने सर्जरी का सहारा लेकर होठों को बड़ा करने के बारे में सोचा था.’
काइली अपने होठों के साथ-साथ अपना भी खासा ख्याल रखती हैं. खबरों के मुताबिक, काइली इस समय 2 घंटे शावर के सामने बिताने के बाद काफी अच्छा महसूस कर रही है और इसके साथ-साथ अपने स्किन और बालों का भी ख्याल रख रही हैं.