जलने जा रही थी चिता, पुलिस ने पहुंच कर बाहर निकलवा लिया महिला का शव

रिपोर्ट- अखिल श्रीवास्तव

रायबरेली। रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के तमनपुर गाँव मे उस समय अफरा तफरी मच गई। जब पुलिस दाह संस्कार हो रहे शव को चिता से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चिता से निकाला गया महिला का शव

दरअसल बीती रात इसी गांव की रहने वाली 65 वर्षीय वृद्धा कमला देवी की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई। जिस पर मृतक के परिजन चोरी छुपे शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे तभी पुलिस को सूचना मिली कि वृद्धा की हत्या कर उसके शव का अंतिम संस्कार हो रहा है।

यह भी पढ़े: पैसा वसूलने गए ठेकेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, विधायक के भतीजे पर हत्या का आरोप

मौके पर तत्काल पहुंची पुलिस ने शव को चिता से निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों की तहकीकात में जुट गई है। वही परिजन इस मौत को आत्महत्या बता रहे है पर पुलिस ने शव को शक के आधार पर कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की बात कह रही है।

LIVE TV