कोरोना संक्रमण के भयावह रूप के बीच फंसा चीन, हफ्तों से घरों में कैद लोगों का टूटा धैर्य

दिलीप कुमार

दुनिया में सबसे पहले कोरोना का पहचान चीन में हुआ था। वर्ष 2019 में चीन में कोरोना के संक्रमण और उसके रोकथाम को लेकर कई अध्ययन किए गए। कोरोना का प्रसार धीरे-धीरे चीन से लेकर भारत समेत दुनिया के अन्य देशों तक पहुंच गया।

चीन ने तो हर जतन कर खुद को सुरक्षित कर लिया था, लेकिन दुनिया भर के अन्य देश कोरोना जैसे महामारी के चपेट दो वर्षों तक फंसे रहे। पिछले कुछ महीनों से हालात सुधरे थे, कि एक बार फिर चीन में पहले के तरह ही इस बार भी हालत गंभीर है।

आपको बता दें कि कोरोना का प्रस्फुटन स्थली चीन इन दिनों कोरोना के बढ़ते सक्रिय मामलों से त्रस्त है। चीन में रविवार को बीते हफ्तों की मुकाबले में एक दिन में सबसे अधिक कोरोना से हुए मौतों के आंकड़े दर्ज किये गए।

अकेले चीन के शंघाई शहर में रविवार को कोरोना ने 39 जिंदगियों को निगल लिया। वहीं चीन की राजधानी बीजिंग में भी तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई अब तक के अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। महामारी की मार ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। सड़कों पर सियापा छाया है और लोग घरों के अंदर कैद हैं।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश कठोर तालाबंदी और सख्त कोरोना प्रोटोकॉल्स के जरिए कोरोना से उत्पन्न सबसे खराब हालातों से निजात पाने के लिए संघर्ष कर रहा है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के सामने बेबस चीनी सरकार के रवैये से व्यवसायों और सार्वजनिक मनोबल पर भारी असर देखने को मिला है। महामारी के बढ़ते इस प्रकोप के बीच शंघाई के महानगरीय व्यापार केंद्र को अप्रैल महीने की शुरुआत में ही लगभग पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। कठोर तालाबंदी के नियमों ने मांग-आपूर्ति श्रृंखलाओं को तबाह कर रख दिया है।

गौरतलब है कि एक तरफ जहां चीन में कोरोना अपना प्रकोप दिखा रहा है वहीं दूसरी तरफ, स्थानीय सरकार ने भी लोगों के बुलंद होते विरोधी तेवर को दबाना तेज कर दिया है। इस बीच कई दिनों से घरों में बंद लोगों ने रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजों की मांग करते हुए कई वीडियो जारी किये जिन्हें प्रतिबंधितकर दिया गया।

बहरहाल, चीन में कोरोना हॉटस्पॉट वाले इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है और चीनी सरकार का यह सख्त आदेश है कि कठोर कोविड प्रोटोकॉल्स की अनदेखी किसी भी लिहाज से बर्दास्त नहीं की जाएगी।

LIVE TV