देश के लोगों की बदली पसंद, सीएम योगी निकले आगे, घटा मोदी का जलवा

लखनऊ। लोकप्रिय सोशल साइट फेसबुक ने हाल ही में सरकारी संस्थाओं, मंत्रालयों, राजनीतिक दलों और राजनीतिज्ञों को लेकर एक डाटा जारी किया है। इन आंकड़ो में बताया गया कि कौन सा फेसबुक पेज कितना प्रसिद्ध हुआ हैं। इन आंकड़ो के अनुसार मुख्यमंत्रियों की सूची में सबसे अधिक लोकप्रिय सीएम योगी आदित्यनाथ का फेसबुक पेज रहा।

योगी आदित्यनाथ

फेसबुक के आंकड़ो के अनुसार मुख्यमंत्रियों के फेसबुक पेज पर आने वाले रिएक्शन की गणना 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2017 तक की गई, जिसमें पाया गया कि सीएम योगी के फॉलोअर इस साल में सबसे ज्यादा रहे। आदित्यनाथ के फेसबुक पेज पर 1 साल में 5.4 मिलियन फॉलोअर बने। इस सूची में दूसरे नंबर पर वसुंधरा राजे और तीसरे पर विजय रूपानी मौजूद हैं।

यह भी पढ़े: विधान परिषद चुनाव से पहले सभी 13 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

लोकसभा सदस्य, राज्यसभा सदस्य और राजनीतिक दल सहित भारत की कई सरकारी संस्थाओं का आंकड़ा फेसबुक ने पेश किया हैं। यह आंकड़ा फेसबुक पेजों पर आए रिएक्शन, पोस्ट के शेयर और उनपर आए कमेंट्स को आधार माना गया है। इस अवधि में राज्यसभा सांसदों की कैटेगरी में सबसे ज्यादा लोकप्रिय पेज सचिन तेंदुलकर का रहा। इसके बाद आरके सिन्हा और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का नंबर रहा।

जबकि लोकसभा सांसदों में पहले नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे और दूसरा स्थान असदउद्दीन आवैसी को मिला। भगवंत मान तीसरे नंबर पर रहे। केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों में नरेंद्र मोदी को पहला, पीयूष गोयल दूसरे और किरन रिजीजू तीसरे नंबर पर रहे।

यह भी पढ़े: योगी ने खेला दलितकार्ड, पूर्व डीजीपी को बनाया एससी/एसटी आयोग का अध्यक्ष

राजनीतिक दलों के लिए जारी किए गए आंकड़ों में भाजपा पहले नंबर पर, आम आदमी पार्टी दूसरे बल्कि कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही। लोकप्रसारकों में एआईआर न्यूज को पहला, डीडी न्यूज को दूसरा और दूरदर्शन राष्ट्रीय को तीसरा स्थान दिया गया है।

LIVE TV