योगी ने खेला दलितकार्ड, पूर्व डीजीपी को बनाया एससी/एसटी आयोग का अध्यक्ष
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव से पहले ही दलितों को लुभाने की कवायद के तहत बुधवार को पूर्व डीजीपी बृजलाल को अनुसूचित जाति जनजाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल को जाति वित्त विकास निगम का अध्यक्ष बनाया है।
ईमानदार और साफ छवि के बृजलाल मायावती सरकार में उप्र के पुलिस महानिदेशक रह चुके हैं। एक समय वह मायावती के बेहद करीबी जाने जाते थे। 2016 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।
यह भी पढ़ें:- प्यार-मोहब्बत के साथ ताजमहल के तहखाने का ‘डर्टी’ सीक्रेट भी जान लीजिए
बाराबंकी में पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए बृजलाल, अफीम माफिया और तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए चाफी चर्चित हुए थे। लखनऊ में भी एसएसपी के पद पर रहते हुए उन्होंने अपराध पर नियंत्रण करने के लिए काफी नाम कमाया था।
यह भी पढ़ें:- योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 28 आईएएस अधिकारियों के किए तबादले
आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल सचिवालय में कर्मचारी नेता रह चुके हैं। आंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को उन्होंने योगी को दलित मित्र के सम्मान से नवाजा था।
देकेहं वीडियो:-