किच्छा में चेयरमैन और ईओ में टेंडर में गड़बड़ी को लेकर मारपीट

 

मारपीटकिच्छा। नगरपालिका परिषद में आमंत्रित निविदा निरस्त किए जाने के बाद पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी दोनों ही आपस में भिड़ गये और जमकर गाली-गलौज के साथ हाथा-पाई पे उतारू हो गए। पालिकाध्यक्ष महेंद्र चावला का आरोप है कि ईओ सरकारी काम में बाधा डालते हैं। गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी भी दी है। इसके अलावा ईओ संजीव महरोत्र ने भी महेंद्र चावला पर मारपीट और सरकारी काम में रूकावट डालने का आरोप लगाया है।

 

जी क्‍यू के लिए कराए फोटोशूट से इंटरनेट सेंसेशन बनीं मलाइका

दोनों का एक दूसरे को आरोपी ठहराते हुए अपनी-अपनी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नगरपालिका द्वारा इसी माह में 31 टेंडर नोटिस जारी किए थे। लेकिन कुछ सभासदों ने गड़बड़ी होने का आरोप लगाया तो शनिवारा को अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्र ने सारे टेंडरों को निरस्त कर दिए। पालिकाध्यक्ष चावला का आरोप यह है कि सुबह साढ़े दस बजे अपने कार्यालय में सभासदों की बैठक थी जिसमें ईओ को इंवाइट किया गया लेकिन वह गुस्सा हो गए।

पालिकाध्यक्ष का आरोप है कि ईओ मीरपीट पर उतारू हो गए। ईओ संजीव महरोत्र ने कहना था कि सोमवार दोपहर वह अपने कक्ष में सभासदों के साथ बैठे थे कि अचानक पालिकाध्यक्ष चावला अपने भाई सचिन और करीब पचास लोगों के साथ कक्ष में घुस आए और छेड़खानी निकालते हुए उनसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर इस मामले पर जांच शुरू कर दी है।

वार्ड 13 सभासद धनीराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जब उन्होंने कामों के टेंडर के निरस्तीकरण को लेकर ईओ संजीव मेहरोत्र से जानकारी मांगी तो उन्होंने सही ढंग से जवाब न देते हुए उल्टा सभासद पर ही भड़क गए और अभद्रता से पेश आए और अनाप शनाप शब्दों का इस्तमाल कर अबद्र भाषा का प्रयोग किया। सभासद की मिली तहरीर पर पुलिस ने अपने स्तर से मामले की जांच शुरू कर दी है।

पालिकाध्यक्ष महेंद्र चावला ने सोमवार को किच्छा कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि मुझे निविदाओं में कुछ गड़बड़ी की जानकारी मिली थी। जिसके वजह से शनिवार को सभी टेंडर को निरस्त कर दिया था। संजीव मेहरोत्र, ईओ किच्छाईओं सभी अपने काम में लापरवाही बरत रहे हैं। उन्हें निविदाओं में कोई संदेह था तो वह किसी एजेंसी से इसकी जांच करा सकते थे। महेंद्र चावला, पालिकाध्यक्ष, किच्छापालिकाध्यक्ष, ईओ और सभासद की तहरीर मिल चुकी है। पुलिस सभी तहरीर पर मुकदमा लिखने की तैयारी कर रही है।

नहीं रहे वो इकलौते डायरेक्‍टर जिसने जितेंद्र और तुषार के साथ किया काम

LIVE TV