केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, होली से पहले मिला तोहफा, सैलरी में 17% की बढ़ोतरी का ऐलान
ऐसे तो इस साल होली 8 मार्च है लेकिन सबकुछ ठीक रहा तो देश के एक करोड़ा से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स आज ही अपना होली मना सकते हैं। मार्च महीने की सैलरी में एरियर के साथ नया भुगतान होगा, मोदी कैबिनेट की बैठक आज (1 मार्च) को होनी है। इसमें महंगाई भत्ते को मंजूरी दी जाएगी,बता दें, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा होगा।
कल होगी कैबिनेट की बैठक
1 मार्च को कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते को मंजूरी मिलेगी, ज़ी बिज़नेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4.2 फीसदी का इजाफा हुआ है। लेकिन, इसे राउंड फिगर में अदा किया जाता है। इसलिए 4% की बढ़ोतरी होनी है। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जनवरी 2023 से लागू होगा और 38% से बढ़कर 42% हो जाएगा।
दो महीने का मिलेगा DA Arrear
कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिलने के बाद महंगाई भत्ते का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा. 52 लाख से ऊपर केंद्रीय कर्मचारी हैं. इसके अलावा करीब 62 लाख से ज्यादा पेंशनर्स हैं। ऐसे में DA और DR का भुगतान मार्च की सैलरी के साथ होगा। बढ़े हुए डीए का फायदा जनवरी 2023 से मिलेगा। मतलब ये है कि मार्च की सैलरी में बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ दो महीने का एरियर भी आएगा। एरियर दरअसल वो भुगतान है, जिस अवधि में कर्मचारियों को पैसा नहीं मिला, लेकिन उस अवधि से बढ़ी हुई दर लागू हुई हैं।