CBSE Result: उन्नाव जनपद में इंटर में अंबिका प्रसाद की विधि जनपद की टॉपर, अलीशा दूसरे स्थान पर

उन्नाव: CBSE बोर्ड ने शुक्रवार को इंटर और हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें नगर के अंविका प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्रों ने बाजी मारी। इस स्कूल की विधि वाजपेयी ने जनपद में टाप किया तो अलीशा ने भी जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल समेत नगर का गौरव बढ़ाया। इसी तरह हाईस्कूल में सहजनी के महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल राधिका ने नगर टॉप किया और अंवाका के वैभव महेश्वरी दूसरे स्थान पर रहे।

शुक्रवार को सीवीएसई वोर्ड के इंटर परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। रिजल्ट आते ही परिक्षार्थियों के दिलो की धड़कने बढ़ गई। नगर के अंविका प्रसाद स्कूल की छात्राओं ने वाजी मारते हुए जनपद में पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा जमाते हुए स्कूल समेत नगर का गौरव बढ़ा दिया। गाजीखेड़ा के रहने वाले विवेक वाजपेयी की वेटी विधि ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया। मेडिकल की पढ़ाई कर डाक्टर बनने वाली विधि इसका श्रेय अपनी शिक्षक मां साधना, पिता और स्कूल के शिक्षकों को देती हैं। इसी स्कूल की अलीशा निगम ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद की सेंकेंड टॉपर बनी। सिविल सर्विस का सपना लिये अलीशा के पिता योगेश और मां दीपा का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अविका के ही यशराज सिंह 93 प्रतिशत, दिव्यांशी साहू 92.4 पर्तिशत, प्रशंसा मिश्रा 91 प्रतिशत, वैष्नवी श्रीवास्तव ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल और अभिभावकों का मान बढ़ाया। वहीं हाईस्कूल में सहजनी स्थित महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल की राधिका यादव ने 95.5 प्रतिशत अंक लाकर नगर की टॉपर बनी।

दूसरे स्थान पर अंविका के वैभव महेशवरी 94.6 प्रतिशत, वडवन प्रकाश शुक्ला 942 प्रतिशत, महर्षि दयानंद के अक्षांश तिवारी 91.4 प्रतिशत, अंविका की प्रिया मेहरौत्रा 91.2 प्रतिशत और महर्षि के यश पांडेय ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिक्षकों के साथ अभिभावकों का मान बढ़ाया। परीक्षा में सफल परिक्षार्थियों ने एक दूसरे से गले मिल कर मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इंजहार किया। अंविका प्रसाद में प्रबंधक अजय त्रिवेदी, प्रधानाचार्य डेफनी लेम्यूर ने बच्चों को फूलमाला पहनाने के साथ उनका मुंह मीठा कराया। इसी तरह महर्षि दयानंद में भी प्रबंधक मयंक शुक्ला ने सफल छात्र छात्राओं का माल्यपर्ण कर सम्मान किया।

LIVE TV