CBSE पेपर लीक : प्रदर्शन करने जंतर-मंतर पहुंचे छात्र संग अभिभावक, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। सीबीएसई 10वीं गणित और 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा फिर से कराए जाने के फैसले के बाद छात्रों और अभिभावकों का गुस्सा अपने चरम पर पहुंच गया है। सीबीएसई के फैसले के खिलाफ आक्रोशित छात्र और अभिभावक अपना रोष दिखाने के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंच गए हैं।

सीबीएसई

प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का आरोप है कि “या तो सभी विषयों की परीक्षा फिर से होनी चाहिए या फिर किसी भी विषय की नहीं”। अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए अभिभावकों का कहना है कि “परीक्षा के लिए बच्चों के ऊपर मनोवैज्ञानिक दबाव होता है। जिन बच्चों ने पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपनी परीक्षा दी उन्हें भी फिर से परीक्षा के तनाव से गुजरना होगा”।

यह भी पढ़ें : बदला जाएगा भीमराव अंबेडकर का नाम, अब साथ में जुड़ेगा ‘रामजी’

गौरतलब है कि बुधवार को पेपर लीक की खबर सामने आने के बाद सीबीएसई ने फिर से परीक्षा कराने की घोषणा की है। पेपर लीक केस में सीबीएसई अधिकारियों से भी पूछताछ की जा सकती है। जांच के लिए गठित एसआईटी ताबड़तोड़ छापेमारी भी कर रही है। पेपर लीक के मुख्य आरोपी विकी को हिरासत में लिया गया। आरोपी दिल्ली में कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाता है।

यह भी पढ़ें : RTI : 1 साल में CM कार्यालय में पी गई 3 करोड़ की चाय, कहा- महंगाई बढ़ गई है

वहीँ इस पूरे प्रकरण पर सीबीएसई की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही इन लोगों को पकड़ लिया जाएगा। दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी कहा है कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो इसके लिए लीक प्रूफ प्रणाली विकसित की जाएगी। बता दें कि पेपर लीक और फिर से परीक्षा कराने को लेकर सीबीएसई की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

LIVE TV