बदला जाएगा भीमराव अंबेडकर का नाम, अब साथ में जुड़ेगा ‘रामजी’

लखनऊ। यूपी में अब संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का नाम बदला जाएगा। भीमराव अंबेडकर के नाम के साथ अब उनके पिता ‘रामजी मालोजी सकपाल’ का नाम भी जोड़ा जाएगा।

भीमराव अंबेडकर

राज्यपाल राम नाइक की सलाह के बाद इस फैसले को लिया गया है। अब उनका नाम ‘डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर’ होगा। बताया जा रहा है कि राज्यपाल रामनाइक ने इसको लेकर 2017 में एक कैंपेन चलाया था। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी खत लिखा था।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में भी उनके नाम के साथ पिता का नाम जोड़ा जाता है। इस मामले में अब उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश दे दिए हैं, जिसके बाद आधिकारिक रूप से नाम बदलकर डॉ। भीमराव रामजी अंबेडकर हो जाएगा।

सरकार ने रिकॉर्ड्स में सभी जरूरी बदलावों के निर्दश भी दे दिए हैं। राम नाइक नाम में बदलाव के लिए पिछले एक साल से अभियान चला रहे थे। उन्होंने नाम में बदलाव के लिए उस दस्तावेज का भी हवाला दिया था, जिसमें भीमराव अंबेडकर के हस्ताक्षरों में ‘रामजी’ नाम शामिल था।

 

LIVE TV