पशुशाला में भीषण आग लगने से मवेशियों की मौत

रिपोर्ट—विजय कुमार
मुज़फ्फरनगर। खतौली कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला इस्लाम नगर में मंगलवार को एक पशुशाला में अचानक भीषण आग लग गई , देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई।

पशुशाला में अचानक भीषण आग

दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया तब तक आग में जलकर लगभग डेढ़ दर्जन मवेशियों के बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई।

चोर की चालाकी ही बन गई पुलिस के लिए सबूत, किया गिरफ्तार

इस घटना से पशुशाला के संचालक को भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद खतौली तहसील के पटवारी सी पी सिंह ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद मुआवजा दिलाने का आश्वाशन दिया।

रेलवे स्टेशन आउटर पर फैल् रहा है ड़ंड़ा गैंग का खौफ़, आप भी हो सकते हैं शिकार

आग लगने की घटना के बारे में जानकारी देते हुए पशुशाला के संचालक रहीसुद्दीन जानकारी देते हुए बताया की पुराली में आग लगी है। मवेशी के बच्चे अंदर बंद थे हमारी डेरी थी इसमें मवेशी के 17 बच्चे मरे है। पिछले साल मै बाहर गया हुआ था जब भी आग लग गई थी।

LIVE TV