
लखनऊ में सोमवार, 1 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास के पास गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। हरदोई की रहने वाली रोली देवी ने मिट्टी का तेल अपने ऊपर उड़ेल लिया, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे आग लगाने से पहले पकड़ लिया।

रोली ने बताया कि मकान दिलाने के नाम पर विकी मिश्रा ने उनसे 60 लाख रुपये की ठगी की, जिसके बाद पुलिस में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से वह यह कदम उठाने को मजबूर हुईं।
रोली देवी ने अपनी आपबीती में कहा कि विकी मिश्रा ने लखनऊ में मकान दिलाने का झांसा देकर उनकी जीवन भर की कमाई हड़प ली। शुरुआत में उसने पैसे लौटाने का वादा किया, लेकिन बाद में धमकियां देने लगा। रोली ने हरदोई पुलिस में शिकायत की, लेकिन सुनवाई न होने से निराश होकर उन्होंने सीएम आवास के पास आत्मदाह का प्रयास किया। उनके पास से पुलिस को मिट्टी के तेल की शीशी मिली।
गौतमपल्ली थाने के इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि रोली को थाने लाया गया है और पूछताछ जारी है। हरदोई पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है, और विकी मिश्रा के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि उचित कार्रवाई की जाएगी।