कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बताया यूएसएमसीए समझौते को तीनों देशों के लिए बेहतरीन

ओटावा| कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कहना है कि अमेरिका, मेक्सिको, कनाडा समझौता (यूएसएमसीए) तीनों देशों के लिए बेहतरीन है। यूएसएमसीए पर रविवार रात को हस्ताक्षर हुए। इस त्रिपक्षीय समझौते पर दोबारा चर्चा के आखिरी घंटों में सहमति बनी थी।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बताया यूएसएमसीए समझौते को तीनों देशों के लिए बेहतरीन
यूएसएमसीए पूर्ण मंजूरी मिलने के बाद उत्तरी अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) की जगह ले लेगा।

ट्रूडो ने ओटावा में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यूएसएमसीए कई मायनों में नाफ्टा का संरक्षण करता है।

उन्होंने कहा कि यूएसएमसीए 21वीं सदी के लिए अर्थव्यवस्था का आधुनिकीकरण और स्थिरीकरण करेगा और यह दीर्घावधि में कनाडा के लोगों के रहन-सहन के उच्च मानकों की गारंटी देगा।
यह भी पढ़ें: कमलनाथ ने जताई थी मंशा, लेकिन शिवराज ने तो भुना लिया मौका, कर दिया बड़ा ऐलान
ट्रूडो ने सोमवार सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो से फोन पर बात की थी।

ट्रूडो के कार्यालय के मुताबिक, वार्ता के दौरान ट्रूडो और उनके समकक्षों ने इस समझौते की सराहना की।

LIVE TV