FACEBOOK : सीए के ऑफिस में दिखा ‘हाथ’, कहा- जाति के आंकड़े मांगती हैं राजनीतिक पार्टियां
नई दिल्ली। डाटा लीक के आरोपों का सामना कर रही ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका (सीए) के पास भारत के 600 जिलों व सात लाख गांवों के आंकड़े हैं। सीए के पूर्व रिसर्च प्रमुख क्रिस्टोफर वाइली ने बताया है कि कंपनी इन आंकड़ों को लगातार अपडेट करती है। हालांकि 2011 की जनगणना के मुताबिक भारत में 6,49,481 गांव ही हैं।
वाइली ने कहा है कि सीए ने भारत में राजनीतिक दलों को जातिगत आंकड़ा भी मुहैया कराया है। पार्टियों को वोटिंग पैटर्न के बारे में भी जानकारी बेची गई है।
यह भी पढ़ें : भूख-हड़ताल पर बैठे अन्ना की तबियत बिगड़ी, मांगों पर सरकार ने साधी चुप्पी
सीए स्ट्रैटजिक कम्युनिकेशंस लेबोरेटरी (एससीएल) के जरिये भारत में सक्रिय थी। एससीएल की पेरेंट कंपनी सीए ही थी। 2003 से 2012 तक भारत के कई चुनावों में सीए ने काम किया। हालांकि उन्होंने सिर्फ जदयू का नाम लिया, जिसके लिए 2010 के बिहार विधानसभ चुनाव में काम किया था। जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी के बेटे अमरीश एससीएल इंडिया के प्रमुख थे।
वाइली ने बुधवार को ट्वीट किया कि मैं भारत की कुछ परियोजनाओं की जानकारी शेयर कर रहा हूं। एससीएल/सीए के भारत में कई ऑफिस हैं। उन्होंने तीन ग्राफिक तस्वीरें भी शेयर कीं जिसमें लिखा है कि 2011-12 में एक राष्ट्रीय पार्टी के लिए यूपी में जातिगत जनगणना की गई। एससीएल इंडिया का मुख्यालय गाजियाबाद के इंदिरापुरम में व कटक, पटना, पुणो गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरू में क्षेत्रीय कार्यालय था।
यह भी पढ़ें : तीन उपभोक्ताओं ने फेसबुक पर दायर किया मुकदमा
सीए के निलंबित सीईओ के दफ्तर में कांग्रेस का पोस्टर
सीए के निलंबित सीईओ अलेक्जेंडर निक्स के लंदन स्थित दफ्तर में कांग्रेस का पोस्टर दिखाई देने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘क्या बात है राहुल गांधी, कांग्रेस का हाथ कैंब्रिज एनालिटिका के साथ?’ यह पोस्टर एक वीडियो से निकाला गया है। यह वीडियो पत्रकार जेमी बार्लेट की डॉक्यूमेंटरी में था जो पिछले साल रिलीज हुई थी। जेमी वीडियो में निक्स से हाथ मिला रहे हैं और पीछे दीवार पर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ वाला पोस्टर दिख रहा है।