ट्रांसफर के लिए फर्जी मंत्री बन किया डीएम को कॉल, उड़े प्रशासन के होश

रिपोर्ट- कपिल

बुलन्दशहर। बुलन्दशहर ज़िला अधिकारी अनुज कुमार झां पर, लेखपाल के ट्रांसफर के लिए दवाब बनाने वाले फर्ज़ी मंत्री को बुलन्दशहर की नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  ये फ़र्ज़ी मंत्री लगतार बुलन्दशहर के डीएम के सीयूजी नंबर पर ना सिर्फ कॉल कर रहा था बल्कि खुद को यूपी सरकार का मंत्री बताकर एक लेखपाल का ट्रांसफर करने का दवाब भी बना रहा था। बुलन्दशहर की नगर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आए इस शख्स ने ऐसा काम किया है कि आपको  दांतो तले उंगली चबाने पर मजबूर कर सकता है।

फर्जी मंत्री

शख्स ने जो कारनामा किया है उसने एक बार को तो बुलन्दशहर नगर कोतवाली पुलिस के भी होश उड़ा दिए थे, क्योंकि दसवीं फेल ब्रजेश दूबे ने फर्ज़ी मंत्री बनकर बुलन्दशहर ज़िला अधिकारी अनुज कुमार झां के CUG नंबर पर ना सिर्फ कॉल किया बल्कि एक लेखपाल के ट्रांसफर के लिए दवाब भी बनाया। आरोपी ने बीती 20 मई को बुलन्दशहर ज़िला अधिकारी के नंबर पर एक नहीं बल्कि कई कॉल किए, इतना ही नहीं आरोपी खुद को यूपी सरकार का मंत्री एसपी बघेल बता रहा था।

स्याना तहसील में तैनात लेखपाल  विनोद शर्मा का ट्रांसफर सिकन्दराबाद तहसील में करने का दवाब बना रहा था, लेकिन ज़िला अधिकारी जान चुके थे कि कॉल करने वाला कोई मंत्री नहीं बल्कि नटवरलाल है, जिसके बाद ज़िला अधिकारी अनुज कुमार झां ने बुलन्दशहर नगर कोतवाली पुलिस को नंबर की जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस साइबर सेल और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी तक पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े: भारत की इस रोड पर दिखेगा ‘मौसम का जलवा’, PM मोदी ने किया उदघाटन

दरअसल आरोपी ब्रजेश दूबे ने ये बड़ा कारनामा डिबाई तहसील में तैनात बाबू, दोस्त के कहने पर किया था। आरोपी ने पहले बाबू के साथ जमकर शराब पी, और फिर डीएम बुलन्दशहर के CUG नंबर पर कॉल लगा दिया, और आरोपी खुद के मंत्री एसपी बघेल बताने लगा, इतना ही नहीं आरोपी डीएम पर लेखपाल विनोद शर्मा के ट्रांसफर का भी तत्काल प्रभाव से दवाब बनाने लगा, लेकिन आरोपी ये भूल चुका था कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं।

हालांकि बुलन्दशहर की नगर कोतवाली पुलिस ने फ़र्ज़ी मंत्री बनकर डीएम पर दवाब बनाने का प्रयास करने वाले नटवरलाल को, काल करने वाले मोबाइल और सिम के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पुलिस ने आरोपी फर्ज़ी मंत्री को अब सलाखों के पीछे भेज दिया है।

 

LIVE TV