CAA को लेकर पूरे देश समेत फर्रुखाबाद में विरोध प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष ने लोगों से की समर्थन की अपील

REPORT:-DILIP KATIYAR/FARRUKHABAD

भारत के सीमावर्ती देशों के धार्मिक प्रताड़ना का शिकार हुए हिन्दू, सिक्खों, जैन, बौद्ध, पारसियों व ईसाइयों को नागरिकता देने के लिए समर्थन में पिछले दिनों पारित हुए नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में फर्रुखाबाद में अखिल भारत हिंदू महासभा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय व वंदे मातरम के जयघोष लगाए. उन्होंने कहा कि नागरिक संशोधन बिल से अल्पसंख्यक समाज को गुमराह किया जा रहा है. इस बिल से अल्पसंख्यक समाज की नागरिकता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

 

प्रदर्शन
नागरिक संशोधन बिल को लेकर पूरे देश समेत फर्रुखाबाद में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच पांडेश्वर नाथ मंदिर के पास अखिल भारत हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष विमलेश मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नागरिक संसोधन बिल का समर्थन किया है. केन्द्र सरकार द्वारा पारित की गई इस नए कानून का नवयुवकों ने स्वागत किया है. साथ ही सरकार के पक्ष में नारेबाजी भी की गई.

उन्होंने ज्ञापन देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार का यह साहसिक कदम है. देशवासियों को इसका स्वागत करना चाहिए. विमलेश मिश्र ने कहा कि जिन राज्यों में नागरिक संशोधन बिल का विरोध हो रहा है. उन राज्यों पर केंद्र सरकार को सख्ती से पेश आना चाहिए व ऐसे विरोध प्रदर्शन करके हिंसा भड़का रहे लोगो पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.

प्रदर्शनकारियों को रोड से हटाने के लिए यूपी पुलिस का अनोखा तरीका, बजाया गया देश भक्ति का गीत

उन्होंने कहा कि विरोध कर रहे लोगो द्वारा लोगों को निशाना बनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. ये विरोध प्रदर्शन की आड़ में अन्य मंसूबे पर काम किया जा रहा है. नागरिक संशोधन बिल देश मे धार्मिक प्रताड़ना का शिकार शरणार्थियों को नागरिकता देने का बिल है जिस पर देश के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री बहुत बार स्पष्ट कर चुके है.

लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए इस पर राजनीति करते हुए देश को आग में झोंक रहे है. और सरकारी सम्पति का नुकसान कर लोगों को परेशान कर रहे. जिन पर देशद्रोह का मुकदमा किया जाना चाहिए. किसी को शरण देने के बिल पर धार्मिक रंग देकर राजनीति करना गलत है. इस मौके पर सौरभ मिश्रा,राजेश मिश्रा,अंकित तिवारी आदि मौजूद रहे.

LIVE TV