CAA के विरोध को लेकर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने बढ़ाई सतर्कता

Report:-Akhileshwar Tiwari/Balrampur

नागरिकता संशोधन कानून के पास होने के बाद से पूरे देश में जगह-जगह हो रहे विरोध को देखते हुए जनपद बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा लगातार सतर्कता बरत रहे हैं। आज जुम्मे की नमाज होने के नाते पुलिस ने पूरे जिले में सतर्कता बढ़ा दी है।

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा एसडीएम सदर नरेंद्र नाथ यादव सहित सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ जिला मुख्यालय पर फ्लैग मार्च करके लोगों से अमन एवं शांति बनाए रखने का संदेश दिया।

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा

एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि सभी थानों तथा तीनों तहसील मुख्यालयों पर एसडीएम  तथा सीओ के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला जा रहा है। पैदल मार्च के जरिए सभी को शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है ।

पीएफआई पर कार्यवाही व बैन को लेकर AMU छात्रों ने जताया विरोध

वहीं उपद्रवियों को किसी भी प्रकार के नाकाम मंसूबे को कामयाब ना होने देने की हिदायत भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी, यदि कोई सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

LIVE TV