मोदी सरकार के लिए आफत भरी होगी ये तारीख, इसी साल होगा 2019 का फैसला

नई दिल्ली। यूपी की लोकसभा सीट कैराना पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 28 मई की तारीख तय की है। इस बार कैराना लोकसभा सीट के साथ तीन अन्य लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। आयोग की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार कैराना के अलावा महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर तथा नगालैंड लोकसभा सीट पर एक साथ उपचुनाव कराया जाएगा।

कैराना

गोंदिया सीट

इस सीट से बीजेपी सांसद नाना पटोले द्वारा संसद सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने की वजह से उपचुनाव कराए जा रहे हैं।

पालघर और कैराना सीट

पालघर सीट से बीजेपी सांसद चिंतामन वांगाया और कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के कारण सीटें खाली हुई थीं।

यह भी पढ़ें : राहुल ने लांच किया कर्नाटक का मैनिफेस्टो, पीएम मोदी पर किया जोरदार हमला

नगालैंड सीट

नगालैंड सीट लोकसभा क्षेत्र से सांसद नेफियू रियो ने नगालैंड का मुख्यमंत्री बनने पर संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

नामांकन की आखिरी तारीख 10 मई

सभी सीटों पर उपचुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि 10 मई होगी और 14 मई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। जबकि मतगणना 31 मई को होगी।

कैराना लोकसभा में विधानसभा की पांच सीटें

कैराना संसदीय क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। तीन विधानसभा सीट शामली जिले में हैं और दो सहारनपुर जिले में है। चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार आयोग ने पांच विधानसभा क्षेत्रों- शामली, थानाभवन, कैराना (सभी शामली जिले में पड़ते हैं) और सहारनपुर जिले में पड़ने वाले गंगोह और नुकार में 883 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। इस उपचुनाव में 7,36,420 महिलाएं सहित 16,095,80 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

मुस्लिम वोटरों की अच्छी संख्या

कैराना लोकसभा में मुस्लिम वोटरों की संख्या बहुत है। लोकसभा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिमों की आबादी 25 से 40 फीसदी तक है। लेकिन, आजादी से अब तक इस सीट से अल्पसंख्यक समुदाय का कोई नेता चुनाव नहीं जीत पाया है।

सियासी गलियारे में चर्चा है कि बीजेपी को टक्कर देने के लिए सपा और बसपा मिलकर हिंदू प्रत्याशी को मैदान में उतार सकते हैं। ऐसी भी खबर है कि रालोद (राष्ट्रीय लोकदल) प्रमुख सपा-बसपा गठबंधन का साथ दे सकते हैं अगर गठबंधन की तरफ से उनके बेटे जयंत चौधरी को टिकट मिलता है। बीजेपी हुकुम सिंह की बेटी को मैदान में उतार सकती है।

यह भी पढ़ें : दक्षिण कोरिया की धरती पर किम जोंग ने रखा कदम, मून से मिलाया हाथ

दस विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव

लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के साथ नौ राज्यों की दस विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव कराया जायएगा। इनमें उत्तर प्रदेश की नूरपुर, बिहार की जोकीहाट, झारखंड की गोमिया और सिल्ली, केरल की चेंगन्नूर, महाराष्ट्र की पालुस कादेगांव, मेघालय की अंपाती ( सु .), पंजाब की शाहकोट, उत्तराखंड की थाराली और पश्चिम बंगाल की महेशताली विधानसभा सीट पर भी 28 मई को ही उपचुनाव होगा।

BJP को मिली करारी हार

गौरतलब है कि इससे पहले यूपी में 11 मार्च को गोरखपुर और फूलपुर की दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। ये दोनों ही सीटें योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के बाद खाली हुई थीं। चुनाव के परिणाम 14 मार्च को सामने आए थे जिसमें भाजपा को दोनों ही सीटों पर करारी हार मिली थी।

LIVE TV